(सिरसा)श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाई अग्रसैन महाराज की जयंती

  • 24-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट, सिरसा की ओर से अग्रसैन महाराज का 5179वां जन्मोत्सव झंूथरा धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। प्रेस प्रवक्ता कमल सिंगला ने बताया कि सुबह 10 बजे ट्रस्ट के संरक्षक सीताराम जमालिया, अनिल कुमार मंगलीवाला व युधिष्ठिर ने संयुक्त रूप से मुख्यतिथि की भूमिका निभाते हुए सर्वप्रथम ज्योत प्रज्जवलित की। साढ़े 10 बजे अग्रसैन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, सिरसा विधायक गोकुल सेतिया, कांग्रेस नेता नवीन केडिया सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने शिरकत की और अग्रसैन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ट्रस्ट के संरक्षक सीताराम जमालिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, समानता और अहिंसा के महान समर्थक रहे हैं, उनका जीवन आदर्श और प्रेरणादायी रहा है। महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे, जिन्हें अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक महान शासक माना जाता है। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले एक ईंट और एक रुपया का विचार दिया, जिससे कई लोगों का अपने घर और कारोबार का सपना पूरा हुआ। महाराजा अग्रसेन ने गरीब और जरुतमंद लोगों के लिए फ्री शिक्षा, अस्पताल, सामुदायिक भवन जैसे कई कई कल्याणकारी कार्य भी शुरू किए थे, जिनके कारण वे आज भी महान और दयालु राजा माने जाते हैं। महाराज अग्रसेन के बारे में कहा जाता है कि उनका शासन केवल युद्धों तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज कल्याण ही उनकी प्राथमिकता थी। इस मौके पर सुनील कंदोई अध्यक्ष, दीपक गोयल सचिव, विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संदीप गोयल मंगालीवाला परियोजना अध्यक्ष, अनिल कुमार, संजय गोयल मंगालीवाला, कमल कुमार, विजय गर्ग, सुरेश बंसल, सुनील अग्रवाल, नरेश महिपाल, हरीश कुमार, नरेंद्र कुमार, महेंद्र गर्ग, कमल बंसल, शोबित सिंगला सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment