(सिरसा)श्री अग्रवाल पार्क सिरसा में अग्रबधुओं ने अनोखे अंदाज में मनाई महाराजा अग्रसैन जयंती

  • 04-Oct-24 12:00 AM

श्री अग्रवाल महासभा का हुआ आगाजसिरसा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री अग्रवाल पार्क सिरसा में वीरवार को बहुत ही धूमधाम से महाराजा अग्रसैन की जयंती बनाई गई। श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा, हरियाणा वैश्य महासम्मेलन सिरसा, श्री अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा, पीर मंदिर कमेटी रानियां रोड सिरसा द्वारा सयुंक्त रुप से सफल आयोजन किया गया। मुख्यातिथि प्रो. गणेशी लाल पूर्व राज्यपाल उड़ीसा ने ध्वजारोहण व माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात ज्योत जगाकर महाराजा अग्रसैन की सात थालियां सजाकर महाआरती की गई व महालक्ष्मी जी का पूजन किया गया। महाराजा अग्रसैन को भोग लगाकर प्रशाद वितरण किया गया। सभी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। मुख्यातिथि ने महाराजा अग्रसैन जयंती व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में महाराजा अग्रसैन के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने पर जोर दिया। महाराज अग्रसैन की प्रशासनिक कार्यकुशलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके राज्य में सारी प्रजा खुश व सुविधा संपन्न रहती थी। कर्म पर जोर देते हुए सभी को कर्म ही धर्म का महत्व समझाया। रामकृष्ण ने मनीष सिंगला को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अशोक बांसल, अनिल सराफ व पुरूषोतम गोयल ने संयुक्त रूप से अग्रवाल महासभा बनाने पर विचार व्यक्त किए, जिसमें सभी वार्डों के अग्रवाल परिवारों को हरसंभव सहयोग देने का कार्य किया जाएगा। इस विचार पर सभी विद्यमान अग्रबधुओं ने अपनी सहमति तालियों की गडगड़़ाहट से दी। सभी ने श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के कार्यों जिनमें कन्यादान महाकल्याण, रक्तदान, पौधारोपण की सराहना की व हरसंभव सहयोग की अपील की। प्रधान पुरुषोत्तम गोयल व उपप्रधान कीर्ती गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। मंच संचालन संजय गर्ग द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण, सुनिल जिंदल, पवन गोयल, वेद मैहता, हर्ष मरोदिया, जेबीएल गर्ग, विनोद गोयल, हीरा लाल गर्ग कमल गर्ग राजेश बांसल, नरेश जिंदल, घनश्याम दास मितल, वेदभूषण गर्ग, विजय बांसल, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, अनिल बांसल, अतुल बांसल, भगवान दास, बहन सुमन, दवेंद्र डागा, अशोक बांसल, अमित गोयल, कमल बांसल, विनय अग्रवाल, सुरेंद्र सेठी, अमित गाबा, गौरव बांसल, सतपाल गोयल, राजेश मितल, मक्खन लाल गोयल, भीम सिंगला, गोपाल सरार्फ, मनोज शर्मा, विनोद कुमार, रामलाल, प्रवीण महिपाल, पुरशोतम गर्ग, कृष्ण गर्ग, सतीश बांसल, गौरव जिंदल, मनीष गुप्ता, हैप्पी जिंदल, बृज लाल जिंदल, मास्टर भूरा राम, सूरजभान गर्ग, सुनील गर्ग, गुलशन गर्ग, राजन बजाज, कृष्ण झोरड़, हरिश तनेजा,अनिल मैहता, डा. वी पी गोयल, पवन साहुवाला, मंजीत सिंह, ओम साहुवाला, रमेश साहुवाला रितुन साहुवाला, नीरज मरोदिया, ललित गोयल, अजय अग्रवाल, गोपाल कागजी, ललित मित्त्तल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment