(सिरसा)श्री अग्रवाल पार्क सिरसा में धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

  • 24-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट सिरसा द्वारा आयोजित अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जी की भव्य जयंती समारोह अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्री अग्रवाल पार्क में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में अग्रबंधु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, इसके बाद ज्योति प्रज्वलन, ताली कीर्तन और माल्यार्पण जैसे आध्यात्मिक आयोजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद हुई महाआरती में महिलाओं और बुजुर्गों समेत युवाओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण हुआ । ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल व हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला, श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, नवीन केडिया ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए सभी ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को अपनाने और समाज सेवा के भाव को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो गणेशी लाल ने कहा कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो माँ के भक्त बनो। महाराजा अग्रसेन के जीवन से हमें सेवा, धर्म और समरसता की प्रेरणा मिलती है।" उन्होंने कहा कि संस्कारों से जीवन का पूजन ही सच्ची प्रगति है। इस अवसर पर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। मनीष सिंगला ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं में सेवा की भावना पैदा करते हैं। प्रवक्ता आकाश चाचान ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा रजि. के प्रधान जेपी गुप्ता, संजय गोयल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष अनिल सराफ, अग्रवाल सभा के प्रधान संजय गोयल साहुवाला, सचिव अश्वनी बांसल, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा,अतुल बांसल, अग्रवाल पार्क ट्रस्ट प्रधान पुरषोतम गोयल, उपप्रधान कीर्ति गर्ग, सचिव अशोक बांसल, रामकृष्ण गोयल, संजय गर्ग, प्रवक्ता आकाश चाचाण , कपिल सरावगी, हर्ष मरोदिया, पवन गोयल, सुनील गर्ग, रामकृष्ण गोयल, संजय गर्ग, प्रवीण महिपाल, जी डी मितल, वेदभूषण गर्ग, प्रवीण गोयल, अशोक बांसल, विनय अग्रवाल, अशोक बांसल, विनोद गर्ग , नमन मितल, विज्ञात बांसल, वेद मेहता, पूजा बंसल सहित सैकड़ों अग्र बंधु मौजूद थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment