(सिरसा)श्री श्याम बगीची धाम में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व
- 27-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 27 अगस्त (आरएनएस)। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में भव्य जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर बगीची परिसर को फूलों, गुब्बारों व रंग बिरंगी बिजली चलित लडिय़ों से भव्य रुप से सजाया गया। कान्हा को फूलों से सुसज्जित झूले में विराजमान किया गया। वहीं श्री श्याम बाबा का दरबार भव्य रूप से सजाया गया। आत्म प्रकाश वधवा ने पूजा अर्चना करवाई व बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। बरसात की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। रात साढे आठ बजे भंडारा शुरु किया गया। बगीची में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का प्रसाद ग्रहण किया। सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। राजेंद्र गनेरीवाला ने हनुमान चालीसा, हनुमान जी व बाबा श्याम के अनेक भजन प्रस्तुत किए। बाद में दिल्ली से आए कृष्ण अग्रिहोत्री ने बाबा श्याम के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। कृष्ण अग्रिहोत्री ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने भजन- दीनानाथ मेरी लाज छीनी कोनी तेरे सै, साथी हमारा कोन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कोन सुनेगा, मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे, गर जोर मेरो चाल हीरा मोतियां से नजर उतार दूं, म्हाण पग-पग पर संभाल यो भगवान म्हारो है, चढ़ गया चढ़ गया मेरे पर श्याम का रंग चढ़ गया, भक्तों ने झूला डाला झूले पे खाटू वाला सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर श्याम भक्त जमकर नाचे। रात 12 बजे कान्हा के जन्म पर बगीची परिसर में श्रद्धालुओं थाली बजाकर, आतिशबाजी करके और नाच गाकर एक दूसरे को बधाई दी। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए केक, माखन मिश्री, पंजीरी व चरणामृत का प्रसाद वितरित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...