(सिरसा)श्री श्याम बगीची धाम में भजन संध्या एवं भडारे का आयोजन

  • 04-Sep-25 12:00 AM

भजन- भर दे श्याम झोली भर दे... पर झूमे श्रद्धालुसिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से परिवर्तिनी एकादशी के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया।श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि एकादशी पर बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनिल मेहता ने सपरिवार पूजा अर्चना करवाई। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा व धनंज्य शुक्ला ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इसके बाद बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और आरती की गई। सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। गनेरीवाला ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन- हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, अपनी कृपा सांवरे बनाए रखना, जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा, तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा, थाली भर के ल्याई खिचड़ो उपर घी की बाटकी, श्याम बाबा गो श्रृंगार मणै भावै सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान दो बच्चियों ने राधा-कृष्ण बनके भजनों पर बहुत ही सुंदर नृत्य किया। बाद में फतेहाबाद से आई भजन गायिका ख्वाहिश कपूर ने भजन- बोलो-बोलो प्रेमियो श्याम की जय, पार मेरी कश्ती बाबा लगानी पड़ेगी, देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ, दरबर मेरे श्याम का सबको बुला रहा, तेरे चेहरे में वो जादू है तेरी आरे खिंचा आता हूं, भर दे श्याम झोली भर दे, बाबा आ जाओ ना निर्धन के यहां, कन्हैया आजा रे कन्हैया आजा रे सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर श्रद्धालु जमकर नाचे। रात को सवा आठ बजे भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात को भजन संध्या के समापन पर बाबा की आरती की गई और बाबा को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गय।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment