(सिरसा)श्री श्याम बगीची धाम में भजन संध्या का आयोजन
- 09-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
- आयो सांवरियो सरकार नीले पै चढ़ कै भजन पर झूमे श्रद्धालुसिरसा, 09 अप्रैल (आरएनएस)। अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार रात को एकादशी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि बगीची धाम में हर माह की एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी भजन संध्या का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रात: पटेल बस्ती स्थित खाटू श्याम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों से होते हुए श्याम बगीची में पहुंचकर संपन्न हुई। रात को विजय कुमार कुक्कड़ ने सपरिवार पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री, हितेश शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। सदैव की भांति राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने भजन- हार के सहारे आजा, साचो थारो दरबार सेवक आयो थारैै द्वार, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा द्वार, भर दे श्याम झोली भर दे सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। बाद में पंजाब के समाना से आए भजन गायक जतिन छाबड़ा ने जय जय जय बजरंग बली भजन से अपनी हाजिरी लगाई। जतिन ने भजन- वीर हनुमाना अति बलवाना, बाबा आयो थारो दास रखना चरणों के पास, खाटू वाले मेरा परिवार तेरे हवाले, मेरी बात बर रही है तेरी बात करते करते, कईयां बैठया हो चुपचाप थे म्हारा मां-बाप, आयो सांवरियो सरकार नीले पै चढ़ कै, घुंघटियो आड़ै आ ग्यो जी मैं देख कोनी पाई थानै बाबा श्याम सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम को श्याम भक्तों द्वारा 56 भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। भजन संध्या के समापन पर आरती की गई और बाबा श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...