(सिरसा)सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सिरसा पुलिस पुरी तरह प्रतिबद्ध: -- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

  • 05-Jan-24 12:00 AM

सिरसा 5 जनवरी (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में जिला सिरसा पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुरी तरह से प्रतिबद्ध है। वर्ष 2023 के दौरान जिला पुलिस ने हाइवे पर गलत लेन ड्राइविंग करने वाले तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ समय समय पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों के चालान किए है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि हाईवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती हैं। नियमों को ना मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं। मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी वाहनों के हाईवे पर चलने के लिए बाई लेन निर्धारित की गई है। भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चल रहे हैं जो कि नियमों का उल्लंघन है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक की नियमों उल्लंघन करने वालों के चालन की किए जा रहे हैं तथा यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित गति सीमा व लेन ड्राइविंग व रॉन्ग साइड वाहन न चलाने की वाहन चालकों से लगातार अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर भविष्य में 283 आईपीसी के तहत भी निवारक कानूनी कार्रवाई भी जिला पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इसके साथ ही वाहन चालकों से धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा की वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाने के साथ ही फॉग लाइट का प्रयोग करें क्योंकि यह धुंध को काटने में मददगार साबित होती है। उन्होंने कहा कि कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हेड लाइट को हाई बीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेड लाइट लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। वाहन चलाते समय कही मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें। जिससे दूसरी गाडिय़ों को टाइम मिल सके। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसके इंडिकेटर जलाएं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी अपील की है कि सुरक्षित सफर के लिए वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें ताकि भविष्य में किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment