(सिरसा)सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एच आर डी एफ लगाकर किसान व आढ़तियों के साथ ज्यादती की है- बजरंग गर्ग

  • 21-Dec-23 12:00 AM

-सरकार ने सब्जी, फल, दूध, दही, कपड़ा, चीनी पर टैक्स लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है- बजरंग गर्ग सिरसा 21 दिसंबर (आरएनएस)।व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सब्जी व फल के आढ़ती व अन्य व्यापारियों की समस्याओं पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी की समस्या पर विचार करने के लिए 28 दिसंबर को व्यापार मंडल के प्रदेश प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें सब्जी व फल के आढ़तियों व अन्य व्यापारियों की समस्याओं पर विचार किया जाएगा। व्यापार मंडल पूरी तरह से सब्जी मंडी के आढ़तियों के साथ खड़ा है। अगर सरकार ने सब्जी मंडी के आढ़तियों की मांगों को नहीं माना तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद करके प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सब्जी व फलों पर भारी भरकम एक मुश्त टैक्स लगाकर व एच आर डी एफ 1 प्रतिशत लगाकर किसान व आढ़तियों के साथ ज्यादती की है। सरकार बार-बार नए-नए टैक्स लगाकर व्यापारी, किसान व आम जनता के साथ ज्यादती कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से किसान, व्यापारी, मजदूर व आम जनता विरोधी सरकार है। इस सरकार से हर वर्ग का नागरिक दुखी है। श्री गर्ग ने कहा कि इस सरकार ने सब्जी, फल, दूध, दही, चीनी, कपड़ा आदि वस्तुओं पर टैक्स लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। जब से देश आजाद हुआ तब से अब तक दूध, दही, कपड़ा, चीनी आदि वस्तुओं पर टैक्स नहीं था। इतना ही नहीं सरकार द्वारा सब्जी व फलों पर मार्केट फीस व एच आर डी एफ लगाने से महंगाई बढ़ेगी जिसका आर्थिक बोझ आम जनता पर पड़ेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है दूसरी तरफ सरकार द्वारा नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता पर आज आर्थिक बोझ डाला जा रही है। सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए किसान, आढ़ती एवं आम जनता के हित में सब्जी व फल पर से मार्केट फीस व एच आर डी एफ को तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए। जबकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा 14 फरवरी 2014 को व्यापार मंडल की मांग पर सब्जी व फलों पर से पूरी तरह से मार्केट फीस हटाई थी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1 मई 2020 को फिर से 2 प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत एच आर डी एफ आढ़ती व किसानों पर लगाकर निंदनीय कार्य किया है। जबकि सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए टैक्सों में ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए। इस अवसर पर सिरसा व्यापार मंडल प्रधान प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, युवा व्यापार मंडल प्रधान संदीप मिडा, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, उप प्रधान अंजनी कनोडिया, प्रमुख व्यापारी नेता पवन स्वामी, दिनेश कारगरवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment