(सिरसा)समग सीड्स ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रबी मेले में हासिल किया प्रथम स्थान
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 21 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय रबी कृषि मेले में समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेले में समग सीड्स ने अपनी आकर्षक स्टॉल के माध्यम से 50 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीज, पशु चारे के लिए जई और बरसीम, साथ ही 10-12 बायो-फर्टिलाइजर उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस स्टॉल ने हजारों किसानों का ध्यान आकर्षित किया और उनकी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए समग सीड्स ने मेले में दो दिनों तक पानी की स्टॉल भी लगाई, जिससे किसानों को सहूलियत हुई और उनकी सराहना मिली। मेले में 239 से अधिक स्टॉलें थीं, जिनमें विश्वविद्यालय के विभागों और निजी कंपनियों ने नवीनतम तकनीकों व उत्पादों का प्रदर्शन किया। समग सीड्स की स्टॉल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के दम पर सभी को प्रभावित किया। इस उपलब्धि के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कंबोज और लुवास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने समग सीड्स के रिप्रेजेंटेटिव आशीष सचदेवा को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेले का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया, जबकि समापन समारोह में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समग सीड्स के प्रबंध निदेशक रामानंद तनेजा इन्सां और साहिल तनेजा इन्सां ने बताया कि मेले में सफेद बैंगन, काली गाजर, बथुआ, पशु चारे में हाडू बरसीम (मिल्की-7), आयातित जई एसएमजी-25 और जैव उर्वरक जैसे जिंक चिलेटेड व एनपीके 19.19.19 जैसे नए उत्पाद प्रदर्शित किए गए, जिन्हें किसानों ने खूब पसंद किया। यह उपलब्धि समग सीड्स की गुणवत्ता और किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दशार्ती है, जो कृषि क्षेत्र में उनके योगदान का प्रतीक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...