(सिरसा)समसारा पब्लिक स्कूल शेखूखेड़ा की टीम साइंस ड्रामा में प्रथम
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा का आयोजन जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार के नेतृत्व में श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कृष्ण जैन प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोडिया खेड़ा, गौरव वर्मा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बी और मोनिका अरोड़ा प्रवक्ता रसायन विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरवाई कलां ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोग्राम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर विजेता टीमों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...