(सिरसा)समाज की प्रगति और घर की खुशियों को खा जाता है नशा : निताशा सिहाग
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
- मि_ी सुरेरां में नायाब सपना स्वस्थ-समृद्ध हरियाणा अपना कार्यक्रम आयोजित सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय नारी शक्ति एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मि_ी सुरेरां में नायाब सपना – स्वस्थ समृद्ध हरियाणा अपना है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि एवं वक्ता निताशा राकेश सिहाग (संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय नारी शक्ति एसोसिएशन) रहीं।कार्यक्रम के दौरान निताशा राकेश सिहाग ने विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा किसी भी रूप में व्यक्ति की क्षमता, परिवार की खुशियाँ और समाज की प्रगति को प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ें।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नशा उन्मूलन पर उत्कृष्ट भाषण देने वाली छात्रा को भारतीय नारी शक्ति एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।मौके पर मनोज कुमार (प्रधानाचार्य), सुनील कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, जगजीत सिंह, मन्जू कुमारी वर्मा, पारुल रानी , रामचंद्र फुलकिया, चरणजीत कौर, निशा रानी, हेमलता, रवि कुमार , महेश कुमार वर्मा, मोहन लाल, नारायण दत्त, अग्रसेन और उर्मिला शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...