(सिरसा)समाधान शिविर में दर्ज हुई 20 शिकायतें, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में डीआरओ संजय कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसी कड़ी में उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए गए, जिला में आयोजित समाधान शिविरों में कुल 20 शिकायतें आई।डीआरओ संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर सोमवार और वीरवार को जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को आयोजित शिविर में लोगों की समस्याओं पर सुनवाई हुई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए गए।उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाती है। जिला और उपमंडल स्तर पर ये शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं, जिनमें नागरिक सीधे अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment