(सिरसा)सरकार की शिक्षा व औद्योगिक नीति पूरी तरह फेल: अभय सिंह चौटाला रानियां विधानसभा के दर्जनों गांवों में दिया 4 नवंबर के कार्यक्रम का निमंत्रण
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 25 अक्टूबर (आरएनएस)। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को रानियां विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों किराडक़ोट, बूढाभाणा, नेजाडेला,मल्लेवाला, बुर्जभंगू, बनसुधार, चामल, ढाणी 400 का दौरा किया औरग्रामीणों को आगामी 4 नवंबर को तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर अपने पौत्र केकुंआपूजन कार्यक्रम के अवसर पर भोज का निमंत्रण दिया। चौटाला ने कहा किग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गुलाबी सूंडी के कारण किसानों की फसलपूरी तरह से चौपट हो गई है। किसानों को राहत दिलाने के लिए वे स्पेशलगिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा किमौजूदा गठबंधन सरकार हर मोर्च पर विफल रही है। प्रदेश में बेरोजगारों कीफेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। जो हरियाणा रोजगार में नंबर वन था,आज वो बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश मेंशिक्षा व औद्योगिक नीति भी फेल हो चुकी है। स्कूलों में भवन जर्जर होचुके हैं, अध्यापकों की भारी कमी है। सरकार की औद्योगिक नीति पर सवालउठाते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश केउद्योग आज पलायन करने को मजबूर है। उद्योगों के पलायन के कारण हरियाणा कोकरोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भीचिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की जनता इनेलो के सिर परअपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर सत्त्ता में लाएगी। इनेलो के सत्त्ता मेंआने पर जिले व प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। चौटाला ने कहा कि वर्तमानसरकार के कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले हो रहे हंै, जिनमें शराब, धान वस्टांप पेपर घोटाले सहित दर्जनों घोटाले शामिल हंै। बड़ी बात ये है कि इनघोटालों की जांच के नाम पर सरकार द्वारा पर्दा डालने का ही प्रयास कियागया है, जो कि सरकार के निकम्मेपन को साफ दर्शा रहा है। चौटाला ने कहा किसरकार ने प्रदेश को विकास की बजाय विनाश के द्वार पर लाकर खड़ा कर दियाहै। आज प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं केलिए तरस रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिए गए, लेकिन उनमेंडॉक्टरों की नियुक्ति करना सरकार भूल गई, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र सफेद हाथी बनकर रह गए हंै। चौटाला ने कहा कि इन समस्याओं को लेकरवे जल्द मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर भेजेंगे, ताकि लोगों को समस्याओंका सामना न करना पड़े। इस मौके पर उनके साथ कश्मीर सिंह करीवालाजिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, रामकुमार नैन,प्रदीप बैनीवाल, विनोद खिचड़, जगमेल किराडक़ोट, रमन मेहता सहित अनेकपार्टी पदाधिकारी व कायकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...