(सिरसा)सरकार को अनाज एमएसपी पर खरीद करने व आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देने का कानून बनाना चाहिए: बजरंग गर्ग

  • 16-Dec-24 12:00 AM

-सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती बर्बादी के करार पर है: बजरंग गर्गसिरसा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किसान व आढ़तियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। सरकार ना तो किसानों की समस्या का समाधान कर रही है ना ही आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन दे रही है। केंद्र सरकार को किसानों से बातचीत करके उनकी समसया का समाधान करना चाहिए और सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन देना चाहिए। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान व आढ़ती बर्बादी के करार पर है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि किसान की हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। जब सरकार बार-बार फसल एमएसपी पर खरीद करने की बात कर रही है तो सरकार को अनाज एमएसपी पर खरीद करने व आढ़तियों को 2ण्5 प्रतिशत कमीशन देने का कानून बनाना चाहिए। पिछले किसान आंदोलन में लगभग 750 किसान अपनी जान गवा चुके है। बार-बार अंदोलन होने के कारण हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमाएं बन्द करने से अम्बाला, जीन्द, कैथल, डबावली आदि जिलों में 50 प्रतिशत व्यापार व उद्योग ठप्प हो गए है। जिसके कारण किसानों के साथ-साथ व्यापारी बड़ी भारी दिक्कत में है। किसान व व्यापारी का चोली दामन का साथ है। किसानों की खेत में फसल होगी और वह एमएसपी पर बिकेगी तो किसान उन पैसों से खाद्य, बीज, दवाई, कपड़ा, करियाणा, टै्रक्टर, डीजल आदि समान खरीदेगा। किसानों का व्यापारियों के साथ सीधा सम्बन्ध है, क्योंकि हरियाणाए पंजाब कृषि उपज प्रदेश है और हरियाणा व पंजाब कृषि पर निर्भर करता है। सरकार को देश व प्रदेश में अमन, शांति बनाए रखने के लिए किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि सरकार व किसानों के बीच जो कई सालों से टकराव चल रहा है वह खत्म हो सकें। बजरंग गर्ग ने बताया कि व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन 22 दिसंबर 2024 को सिरसा के गोलछा पैलेस में रखा गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment