(सिरसा)सरकार को कर्मचारियों की अनदेखी पड़ेगी भारी: मनमोहन समोरा

  • 23-Aug-24 12:00 AM

कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया सरकार के प्रति विरोधसिरसा 23 अगस्त (आरएनएस)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन सिटी सब यूनिट सिरसा व इंडस्ट्रियल सब यूनिट सिरसा की गेट मीटिंग प्रधान मनमोहन समोरा की अध्यक्षता में सर्कल कार्यालय के समक्ष आयोजित की गई। मंच संचालन अजय पासी ने किया। मीटिंग में कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर रोष का इजहार किया। प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि यह दो दिवसीय पट्टी बांध प्रदर्शन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से भाजपा सरकार सत्त्ता में है, लेकिन एक बार भी विभाग के कर्मचारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया। यही नहीं पिछले दिनों कच्चे कर्मचारियों को जो सरकार की ओर से लाभ देने की बात कही गई थी, कर्मचारी चाहते हंै कि उन्हें रेगुलर किया जाए, ताकि रेगुलर कर्मचारी वाली तमाम सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया गया है, इसके अलावा कर्मचारियों की कई प्रमुख मांगों पर अभी तक सरकार की ओर से गौर नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है। प्रधान ने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मुख्य मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई तो उसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनावों में उसे बखूबी भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर राज्यउपप्रधान बाबूलाल, मुख्य सलाहकार एसएस बेदी, सिटी यूनिट प्रधान मीत चंद, रोहताश शर्मा, चांदीराम, शेखर, संदीप, दलीप, गुरदीप, जयवीर, विपिन, रणजीत, अशोक, उग्रसैन आर्य, ललित, दीपक, वेदप्रकाश, सचिन, गुरप्रीत सिंह, रिशव खेरा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment