(सिरसा)सवीना सिंह ने राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता में टॉप-20 में बनाई जगह
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा महाविद्यालय से 20 अगस्त 2025 को बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका सवीना सिंह ने जवाहर भवन, नई दिल्ली में राजीव गांधी फाउंडेशन एवं राजीव गांधी स्टडी सर्कल के संयुक्त तत्वाधान में जमीनी स्तर से आवाजें: स्थानीय शासन में महिला नेता विषय पर राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 97 केस स्टडीज प्राप्त की गई। जिसमें से 20 श्रेष्ठ प्रतिभागियों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। छात्राध्यापिका सवीना सिंह ने स्थानीय निकाय की महिला लीडर चंचल रानी, सिरसा की कहानी पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से चंचल रानी के जीवन संघर्ष, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति, शिक्षा, राजनीति में आने की यात्रा और नेतृत्व शैली और उपलब्धियों के बारे में बताया और महिला के अधिकारों के लिए किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की। सभागार में उपस्थित छात्रों ने इनसे सवाल भी किए। अंत में इन्हें प्रमाण पत्र और फिरदौस अजमत सिद्वीकी द्वारा रचित पुस्तक प्रधानपत्र देकर समानित किया गया। सिरसा एजुकेशन सोसायटी के प्रधान अरविंद बांसल और कॉलेज प्राचार्या डा. पूनम मिगलानी ने छात्राध्यापिका सवीना सिंह को उसकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...