(सिरसा)साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान मनीष सिगलां के साथ हुए घटना क्रम को लेकर डीएसपी ने क्षमा याचना व्यक्त की
- 28-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 28 अप्रैल (आरएनएस)। बीते दिन सिरसा में हुई साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो घटना क्रम को लेकर जींद डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला से क्षमा याचना व्यक्त की । डीएसपी जींद जो कल साइक्लोथन यात्रा में कानून व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान स्टेज के पास मौजूद थे । इस दौरान मनीष सिंगला कार्यक्रम स्थल पर आए थे और साइकिल ट्रैक के नजदीक मौजूद थे । डीएसपी जींद; जितेंद्र राणा उन्हें पहचान नहीं पाए और बाकी लोगों के साथ उनको भी वीआईपी की स्टेज प्रोग्राम से जाने के लिए कह दिया। डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उनका किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था । उन्होंने कहा कि यदि मेरे इस कार्य से यदि मनीष सिंगला की भावनाओं को कोई ठेस पहुंची है,तो मैं भाई मनीष जी से क्षमा व्यक्त करता हूँ । डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मैं मनीष जी व उनके परिवार का पूरा सम्मान करता हूँ ।
Related Articles
Comments
- No Comments...