(सिरसा)साईकिल रैली के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व का दिया संदेश
- 24-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चोपटा में स्वीप कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वीप के मास्टर ट्रेनर एवं प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी उपमंडल अधिकारी नाण्व खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के अभियान को पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजकीय उच्च विद्यालय शाहपुरियाए गुडिया खेड़ा, हजीरा, रामपुरा ढिल्लो सहित विभिन्न विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदान जागरूकता अभियान के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी चोपटा स्कूल में आज जिला प्रशासन के आदेशानुसार साइकिल रैली आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर स्वीप मास्टर प्रवक्ता सुरेश शर्मा व प्रवक्ता कुलदीप दलाल ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली व पेंटिंग के जरिए स्पष्ट किया कि हर एक वोट देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से आमजन को 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की जिसमें यह बताया गया कि लोकतंत्र में मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह बताया कि चुनाव राष्ट्रीय उत्सव है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की आवाज महत्वपूर्ण होती है। छात्रों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाते रहेंगे और एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता रविंद्र सोनी, रोहतास कुमार, प्रवक्ता अनीता, नीरज, मीनाक्षी, शिखारानी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...