(सिरसा)साध्वीश्री ने किया पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 5 अक्टूबर (आरएनएस)। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत तरापंथ भवन में पर्यावरण शुद्धि दिवस कार्यक्रम साध्वी संयमप्रभा के सान्निध्य में हुआ। इस सिलसिले में श्रद्धालु आनंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में साध्वी शशिकला ने इस अवसर पर तेरापंथ धर्मसंघ के संस्थापक आचार्य भिक्षु स्वामी की तेरस तिथि पर उनके विचारों से उपस्थितजनों को अवगत करवाया। समिति अध्यक्ष चंपालाल जैन ने इस अवसर पर लोगों को पौधारोपण के प्रति कविता के माध्यम से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे कभी भी नहीं कटने चाहिएं और ये भारत भूमि के आभूषण हैं। इसके साथ-साथ हमें अपने क्रोध, लोभ, मोह आदि दोषों को भी दूर करना चाहिए। साध्वी संयमप्रभा ने उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संकल्प दिलाया कि वे कभी भी वृक्ष आदि का कटान नहीं करेंगे। इसके बाद साध्वीश्री के मंगलपाठ के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद जैन कन्या स्कूल में सभी लोगों ने गमलों में पौधे रोपित किए। स्कूल के ट्रस्टी देवेंद्र डागा ने भी अपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया। सभी उपस्थितजनों ने उन्हें बधाई भी दी। इस अवसर पर जेठमल, भारतभूषण गोयल, भगवानदास वैद, सुभाष डागा व मोनू आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...