(सिरसा)सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय रू दीप्ति गर्गएएसपी डबवाली

  • 10-Oct-24 12:00 AM

सिरसा 10 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग ने बताया है कि जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों तथा उनसे बचाव बारे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने.अपने क्षेत्रों में सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लगातार लोगों को साइबर अपराधों के बारे जागरूक करें ताकि भविष्य में साइबर धोखाधड़ी व ठगी की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकास कर रहे है कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है इसके साथ साइबर अपराध के भी मामले बढ़ रहे है। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई.मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करेंए क्योंकि ऐसा करने से वे सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अलग.अलग तरीकों से आमजन को जागरूक करने में जुटी है। पुलिस ने इस विषय के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक कर रही है वही आम लोगों को भी जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी के साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment