(सिरसा)साहब काशीराम वास्तव में देश के राष्ट्रीय नायक थे: रविंद्र सरोहा

  • 15-Mar-24 12:00 AM

सिरसा 15 मार्च (आरएनएस)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में राष्ट्र के नायक तथा बहुजन समाज के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले साहब काशीराम का जयंती समारोह डा. अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डा. अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सरोहा ने कहा कि साहब काशीराम वास्तव में राष्ट्र के महानायक थे, जिन्होंने भारतीय समाज में फैली कुरीतियों तथा अनेक सामाजिक बुराइयों व राष्ट्रीय निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया, जोकि बहुजन समाज के लिए प्रेरणापुंज थे। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर के पश्चात पूरे देश में गरीबों के मसीहा साहब काशीराम थे, जिन्होंने पूरे देश में सत्त्ता का मार्ग दिखाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों की एक प्रदेश स्तरीय बैठक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में बुलाई जाएगी, जिसमें पूरे प्रदेश में तथा प्रदेश के विश्वविद्यालय में एससी-बीसी रोस्टर प्रणाली प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति व रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए एक बड़ा फैसला लेकर राज्यपाल व प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा। डा. अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा प्रदेश की सभी विश्वविद्यालय में सदस्यता तथा जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों के हितों के लिए संघर्ष करेगी तथा साहब काशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखेगी। इस मौके पर सबसे पहले साहब काशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है। इस अवसर पर सपना, तलविंदर, सरवण, कोमल, पूनम, ज्योति, अविनाश, अंजली, सनी धानिया मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment