(सिरसा)सिरसा का अभियान-शत प्रतिशत मतदान के नारे को सफल बनाने में हर मतदाता दे अपना योगदान : नरेश ग्रोवर

  • 07-May-24 12:00 AM

सिरसा 7 मई (आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह के निर्देशानुसार व स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव में मतदान की प्रतिशत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला में स्वीप मुहीम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर मतदाता आने वाली 25 मई दिन शनिवार को सुबह 7:00 से लेकर शाम के 6:00 बजे तक अपने संबंधित पोलिंग स्टेशन पर पहुंच कर अपना वोट अवश्य डाले। नागरिक स्वयं भी जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करें ताकि सिरसा का अभियान-शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए नागरिक निर्भीक होकर मतदान करें। यही मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया और शपथ भी दिलवाई।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं, जिनमें 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही अपने मत डालने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि वोट डालने के लिए वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सर्विस कार्ड, पासबुक, पेंशन दस्तावेज, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र की है पहचान-शत प्रतिशत हो मतदानÓ, लोकतंत्र की यही पुकार- वोट देना है अबकी बारÓ, सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदानÓ के नारे लगवा कर मतदाताओं को जागरूक किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment