(सिरसा)सिरसा जिला में 82 स्थानों पर हुए नव मतदाता चौपाल कार्यक्रम

  • 11-Mar-24 12:00 AM

-नव मतदाताओं का जोश देख एडवोकेट दुग्गल बोले, एक बूथ 10 यूथसिरसा 11 मार्च (आरएनएस)। भाजयुमो के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान में प्रदेशभर में नव मतदाता चौपाल कार्यक्रम हुए। इसी कड़ी में सिरसा जिला में 82 स्थानों पर कार्यक्रम हुए, जिसके अंर्तगत नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री की नीतियों से अवगत करवाया गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कर्ण दुग्गल ने बताया कि सिरसा जिला में 82 स्थानों पर नव मतदाता चौपाल हुई है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने 22 विस्तारकों की ड्यूटी लगाई थी। दुग्गल ने कहा कि भाजयुमो युवाओं को पूरी तरह से समर्पित है। चूकि वर्ष 2024 चुनावी वर्ष है। ऐसे में नव मतदाताओं को मत के प्रयोग संबंधी जागरूक होना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर नव मतदाता चौपाल आयोजित की गई। एडवोकेट दुग्गल ने कहा कि लोगों में भाजपा को लेकर खासा उत्साह है और भाजपा की नीतियों से प्रभावित है। बिना खर्ची-पर्ची के मिली नौकरियों से भी लोग प्रभावित है। नव मतदाता चौपाल में युवाओं ने संकल्प लिया कि इस बार एक बार फिर मोदी सरकार। एडवोकेट दुग्गल ने कहा कि युवाओं के जोश को देख इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बूथ 10 यूथ। युवाओं का जोश दर्शाता है कि एक बूथ 10 यूथ पर चलते हुए लोकसभा चुनाव में कमल खिलेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment