(सिरसा)सिरसा पुलिस कर्मियों ने जिला के सभी थानों व पुलिस लाइन में श्रमदान कर दिया, स्वच्छता का संदेश
- 28-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है :- एसपी डॉ.मयंक गुप्तासिरसा 28 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज जिला के सभी पुलिस थाना,चौकियों,कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाकर श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। पुलिस जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत थाना चौकी के परिसर में खिड़कियां दरवाजे, फर्नीचर, पेड़ों के सूखे पत्ते झाडिय़ां, घास तथा कूड़ा, कचरा हटाकर सफाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने कहा कि पुलिस लाइन और थानों की साफ-सफाई न केवल पर्यावरण की दृष्टि से आवश्यक है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों के मनोबल और स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। नियमित साफ-सफाई से कार्यस्थल बेहतर होता है और यह अनुशासन एवं जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ समाज को यह संदेश देना है कि स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। थाना परिसरों में उगी घास और झाडिय़ों को काटा गया, पुराने कचरे को हटाया गया और सार्वजनिक स्थलों को व्यवस्थित किया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक सभी ने सक्रियता से भाग लिया। साफ-सफाई के इस प्रयास से न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ी, बल्कि पुलिसकर्मियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी हुआ। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मयंक गुप्ता ने सभी जिला के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप जहां भी रहते हैं, उसके आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखना आपका दायित्व है । जिला के सभी पुलिस कर्मचारियों ने तन-मन से भाग लिया और श्रमदान के महत्व को समझा। इस सफाई अभियान में महिला पुलिस कर्मचारियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। मैदान व पार्क के अलावा पुलिस लाईन, थाना/चौकी में कूड़े कचरे को इक_ा कर व्यवस्थित तरीके से उसका निदान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपना अहम योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वच्छता को लेकर सिरसा पुलिस की यह पहल निश्चित रूप से समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरणा देगी ।
Related Articles
Comments
- No Comments...