(सिरसा)सिरसा पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक करीब 5 करोड़ 31लाख रुपए की सम्पति जब्त की
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-जब्त की गई संपत्ति में करीब 2 करोड़ 5 लाख रुपए की नगदी तथा करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपए के मादक पदार्थ भी शामिल है सिरसा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए गए हैं वहीं पर जिला सिरसा पुलिस द्वारा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में चलाए जा रहा अभियान गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। सिरसा पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने अब तक कुल करीब 5 करोड 30 लाख 88 हजार 740 रुपए की संपत्ति जब्त की है जिसमें नगदी , स्वर्ण आभूषण, मादक पदार्थ ,शराब , अवैध हथियार जब्त तथा अन्य सामान शामिल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ गई है तथा विभिन्न गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है । उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस द्वारा अब तक कुल 2 करोड़ 5 लाख 36 हजार 650 रुपए की नगदी जब्त की गई है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान 1 किलो 470 ग्राम स्वर्ण आभूषण जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपए है भी जब्त किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 30 लाख 53 हजार 550 रुपए कीमत की विभिन्न प्रकार की 18356 लीटर शराब बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने 5 किलो 252 ग्राम अफीम , 172 किलो 708 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त, 863 ग्राम 337 मिलीग्राम हैरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1करोड 8 लाख 22 हजार 565 रुपए है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा अवैध असलाधारको के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 18 पिस्टल तथा 18 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख 73 हजार 600 रुपए आंकी गई है । उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ चलाई गए विशेष अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने इस अवधि पकड़े गए लोगों के कब्जे से 9 लाख 52 हजार 375 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अवधि के दौरान 6 कार/ पिकअप तथा 10 मोटरसाइकिल तथा एक ट्रक भी जब्त किया गया हैं, जिनकी कीमत करीब 53 लाख 50 हजार रुपए आंकी की गई है।पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सिरसा पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है ।वहीं पर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी अपील की है कि जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के बारे में निसंकोच होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
Related Articles
Comments
- No Comments...