(सिरसा)सिरसा में मिशन बुनियाद का भव्य आयोजन

  • 01-May-24 12:00 AM

सिरसा 1 मई (आरएनएस)। सिरसा के जीएमएसएसएसएस में बच्चों के लिये मिशन बुनियाद के जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया एवं इसके साथ-साथ नए सत्र के छात्रों हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने शिरकत की और मौलिक शिक्ष अधिकारी बूटा राम विशेष रूप से आमंत्रित रहे। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण लाल, खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता रानी, डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ सिरसा, प्राचार्य मदन मलिक, रामेश्वर भादू, सतीश मितल, देवकी नंदन, कुलदीप कौर, एन एम एम एस नोडल अधिकारी हरीश चावला के अलावा मिशन बुनियाद से निदेशक प्रदीप सेंसनवाल सहित कपिल देव व उनकी टीम ने अपनी गरिमामय उपस्थित इस कार्यक्रम में दी। मुख्य अतिथि ने उपस्थित बच्चों को सफलता के गुर सिखाये और बच्चों के कुशल नेतृत्व के लिए प्रदीप को बधाई दी। ज्ञात रहे कि सर्वप्रथम सभी बच्चों के लिए मिशन बुनियाद की लेवल 3 परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें लेवल 2 को पार करके आए हुए 247 छात्रों ने भाग लिया। इसके उपरांत मिशन बुनियाद के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसका विषय उत्सव कठिनाइयों का रखा गया। शीर्षक पर बच्चों का ध्यान आकर्षित करते हुए मिशन बुनियाद से प्रदीप ने बच्चों का आह्वान करते हुए राम की भांति दिखावे से दूर रह कर कठिन परिश्रम और संघर्ष की राह अपनाकर आगे बढऩे को प्रेरित किया। इसी दौरान सभी बच्चों और अभिभावकों के लिए दोपहर भोज का आयोजन भी किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मिशन बुनियाद के निदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किए। मंच संचालन शिक्षा विभाग की तरफ से अरुण कुमार, डा. धर्मेन्द्र डूडी और मिशन बुनियाद की तरफ से आई हुई मैडम रिया और सुप्रिया ने किया। कार्यक्रम में जिले भर के सभी बच्चे अभिभावक, केंद्र समन्वयक और मिशन बुनियाद की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रोग्राम के सफल आयोजन में पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार का विशेष योगदान रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment