(सिरसा)सिलाई मशीन के प्रचलन , तकनीक उसके महत्व के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन

  • 03-Apr-25 12:00 AM

सिरसा 3 अप्रैल (आरएनएस)। सी.एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग व महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर के दिशानिर्देशन में महाविद्यालय के विधाथियों के लिए सिलाई मशीन के प्रचलन , तकनीक उसके महत्व के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य विधाथियों को मशीन की तकनीक व उपयोग के बारे में विस्तार व्याख्यान के साथ साथ व्यवहारिक रचनात्मक ज्ञान के माध्यम से मशीन के तकनीकी विकास व पहलुओं पर विचार विमर्श व कार्यशाला आयोजित करना रहा इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने विधाथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सिलाई मशीन सदियों से मनुष्य की बहुमूल्य साथी रही हैं युग बदलें परन्तु इसका महत्व कभी कम नहीं हुआ आज भी सिलाई का उद्योग जगत अपना महत्व व उपयोगिता को कायम रखें हुए हैं विधाथियों को भी विशेषकर छात्राओं को सिलाई के कार्य अवश्य सीखनें चाहिए यह एक गुण हैं जो भविष्य में व्यवसाय भी बनाया जा सकता हैं , इस कार्यशाला में उषा मशीन के तकनीकी जानकर श्री मुकेश ने उपस्थित विधाथियों को मशीन के प्रचलन व तकनीकी पहलुओं व प्रशिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला व मशीन के विभिन्न प्रकार के उद्देश्य , उपयोग पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार मशीन की सहायता से हम अनेको कार्य कर सकते जो दैनिक जीवन का हिस्से हैं इस अवसर पर महाविद्यालय की गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनु कथुरिया लैब सहायक श्री मती निशा ने सिलाई मशीन के प्रचलन , तकनीक , उपयोग पर विधाथियों को प्रेरक सन्देश देते हुए इस उपयोग को बढावा देने की बात कही कि किस प्रकार मशीन हमारे दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं !




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment