(सिरसा)सिलाई सैन्टर के छमाही कोर्स का पूरा होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। अच्छी भूमिका, अच्छे लक्ष्य और अच्छे विचारों वाले लोगो को हमेषा याद किया जाता हैं चाहें वो मन में हो, षब्दों में या जीवन में, इसलिए हमें हमेंषा मानवता की भलाई के कार्य करने चाहिए और जरूरतमंद लोगो की हर वक्त सहायता करनी चाहिए। ये षब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेष साहुवाला ने स्थानीय प्रीत नगर में लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा आयोजित सिलाई सैन्टर के छमाही कोर्स का पूरा होने पर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बतौर मुख्यातिथी व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि जो भी आप चाहते हैं उसकों पाने के लिए तन, मन व लगन के साथ लग जाए तब कोई भी कार्य थोड़ा मुष्किल तो हो सकता हैं लेकिन असंभव नहीं हो सकता इसलिए बिना किसी की परवाह किए आप सभी लगातार आगे बढ़े तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।श्री साहुवाला ने कहा कि दूसरों से सम्मान की अपेक्षा हमें नहीं रखनी चाहिए बल्कि हमें स्वयं अपना सम्मान करना सीखना चाहिए तभी हमारें भीतर हमारा आत्म-सम्मान बढ़ेगा और लोगों की नजरों में हम नेक और दयालु इंसान बनेंगे। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष बिक्री कर बार एसोसिएषन के पूर्व प्रधान महेष झूंथरा ने कहा कि लायन्स क्लब सिरसा अमर समाज-सेवी कार्यो में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं । इस अवसर पर जिन बच्चों ने छमाही कोर्स पूरा कर लिया उनको प्रमाणपत्र दिए गए तथा सैन्टर की संचालिका सुनीता रानी को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समारोह के अध्यक्ष श्री महेष झू ंथरा जी को षॉल उढ़ाकर एवं मैडल पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व सेंटर की संचालिका सुनीता मैडम ने मुख्यातिथी स्वामी रमेश साहुवाला एवं अध्यक्ष श्री महेश झूंथरा का स्वागत किया । इस अवसर पर जानवी, भावना, लक्ष्मी, सोनिया, पूजा, मनजीत कौर, हिमानी, ममता, सुमन, राखी, मुस्कान, रजनी, किरणदीप कौर, गीता, सुनीता एवं अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...