(सिरसा)सीईओ-विधायक विवाद मामला: विधायक द्वारा कुम्हार समाज के प्रति टिप्पणी करना गलत: कुंभाराम प्रजापति
- 21-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। जिला परिषद सीईओ व विधायक प्रकरण में विधायक गोकुल सेतिया द्वारा कुम्हार समाज को इस प्रकरण में शामिल करना गलत है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक को इस प्रकार की बातें शोभा नहीं देती। अगर विधायक विधायक द्वारा कुम्हार समाज को इस मामले में घसीटा गया तो समाज चुप नहीं बैठेगा और विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम करेगा। यह बातें जिला कुम्हार सभा के प्रधान कुंभाराम प्रजापति ने वीरवार को कुम्हार धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। जिला प्रधान ने बताया कि इस विवाद को बढऩे से रोकने के लिए जिले के सरपंचों ने एक ज्ञापन डीसी सिरसा को देने के लिए कुम्हार धर्मशाला में मीटिंग की थी, लेकिन विधायक गोकुल सेतिया ने इस मीटिंग को कुम्हार समाज की मीटिंग बताते हुए सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बयानबाजी की, जोकि संवैधानिक तौर पर एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती। अगर अधिकारी व विधायक के बीच कोई गलत फहमी हुई है तो बैठकर उसका हल निकाला जा सकता है। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र लिंबा ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि उपायुक्त के छुट्टी पर होने के कारण सीईओ की डबवाली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ड्यूटी लगी हुई थी। विधायक ने सफाई बाबत उन्हें फोन किया, लेकिन वो फोन कार्यालय समय में नहीं किया गया, लेकिन इसके बाद भी सीईओ ने उनके मैसेज का रिप्लाई देते हुए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, लेकिन इतना सब करने के बावजूद विधायक सेतिया ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, जोकि समझ से परे की बात है। विधायक द्वारा पैसे खाने का बार-बार सीईओ पर आरोप लगाया जा रहा है, अगर इसमें सच्चाई है या सीईओ नेकुछ गलत किया है तो उसकी विजीलेंस से जांच करवाएं, न कि इस प्रकार की हरकतों से किसी अधिकारी को टारगेट किया जाए। प्रो. लिंबा ने कहा कि जोश के साथ होश का होना भी जरूरी है, इसलिए विधायक सेतिया किसी भी बात को बोलने से पहले होश में रहें, ताकि इस प्रकार के विवाद फिर से न उत्पन्न हों। कुम्हार समाज ही नहीं सर्वसमाज की ओर से विधायक से आग्रह है कि वो अपनी मर्यादा में रहकर व्यववहार करें। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामानंद निराणिया, पूर्व प्रधान दलीप वर्मा, उपप्रधान जीत सिंह, धीरज महारूद्रा, गोपीराम निराणिया, पूर्व सरपंच आदराम गोरीवाला, पूर्व सरपंच इंद्राज नौखवाल, पूर्व सरपंच भागीराम, गुरदेव राही पूर्व चेयरमैन, पृथ्वी सिंह मलेठिया, ताराचंद केलनियां, सोहनलाल फौजी केलनियां, राजेश जलंधरा केलनियां उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...