(सिरसा)सीएम विंडो एमिनेंट सदस्यों ने नियुक्ति के लिए जिलाध्यक्ष का जताया आभार
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
हमें सरकार और आमजन के बीच एक मजबूत सेतु बनना है: यतींद्र सिंह एडवोकेटसिरसा 16 सितंबर (आरएनएस)। सरसाई कमल, भाजपा कार्यालय में सिरसा विधानसभा के सभी सीएम विंडो एमिनेंट सदस्यों ने भाजपा जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट का सीएम विंडो एमिनेंट नियुक्त किए जाने पर आभार जताया। जिला अध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने सकारात्मक और उत्साहजनक वक्तव्य से नवनियुक्त सदस्यों कपिल सोनी एडवोकेट, सुनील बामनिया, मुकेश मेहता, विष्णु शर्मा व पूजा रानी सैनी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा लगातार कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां दी जा रही है, ताकि संगठन को मजबूती के साथ-साथ आमजन में भी संगठन के प्रति विश्वास प्रबल हो। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से सभी साथियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। यतिन्द्र सिंह ने याद दिलाया कि भाजपा का मूलमंत्र है राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय, खुद अंतिम। हमें इसी भावना के साथ काम करना है, ताकि हम सिरसा की जनता के विश्वास पर खरे उतर सकें। हमें सरकार और आमजन के बीच एक मजबूत सेतु बनना है, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके और विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें। सभी नवनियुक्त सदस्यों ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि सीएम विंडो के माध्यम से उन्हें सिरसा विधानसभा की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है, हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे। इस मौके पर दोनों महामंत्री अम्बर और हनुमान कुंडू, सुशील सैनी भी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...