(सिरसा)सीजेएम प्रवेश सिंगला ने किया वर्षा प्रभावित गांव का दौरा

  • 10-Sep-25 12:00 AM

-मेडिकल कैम्प में की गई नि:शुल्क चिकित्सा जांचसिरसा 10 सितंबर (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एंव सीजेएम प्रवेश सिंगला व एसडीएम राजेंद्र कुमार ने गांव फरवाई खुर्द का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना।गांव में सिविल अस्पताल के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में सीएमओ कार्यालय से डॉ. रिधिका वर्मा और अन्य डॉक्टरों की टीम ने 57 ग्रामीणों का चेकअप किया और उन्हें मुफ्त दवाएं प्रदान की. इस अवसर पर दविंदर कौर, सहायक एलएडीसी भी मौजूद रही।सचिव प्रवेश सिंगला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरसा, वर्षा से प्रभावित गांवों और ग्रामीणों को वित्तीय सहायता के संबंध में नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002, 9588739002 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment