(सिरसा)सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी : सीईओ
- 18-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
. सीईओ जिला परिषद डाण् सुभाष चंद्र ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगा दिया सडक सुरक्षा जागरूकता का संदेशसिरसा 18 मार्च (आरएनएस)। सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है कि यातायात नियमों की पालना की जाए। इसके साथ ही अपने वाहनों पर रिफलेक्टर अवश्य लगवाएं। यह बात सीईओ जिला परिषद डाण् सुभाष चंद्र ने मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के निर्देशानुसार जिला परिवहन प्राधिकरण की ओर से दी गई सडक़ सुरक्षा सामग्री ;रिफलेक्टर टेपए काउ बेल्टए ट्री रिफलेक्टरद्ध को वाहनों पर लगाने के दौरान उपस्थित वाहन चालकों से कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आए ट्रैक्टर.ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाए और संबंधित सरपंच को गांव में सभी ट्रैक्टर.ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगाने बारे वाहन चालकों को जागरूक करने की अपील की।सीईओ जिला परिषद ने कार्यकारी अभियंता घग्गर वाटर सर्विस डिवीजन को भी ट्री रिफलेक्टर दिए और कहा कि घग्गर नदी के साथ लगते सडक़ पर लगे पेड़ों पर रिफलेक्टर लगाएं ताकि वाहन चालकों को सडक़ पर वाहन चलाते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित रूप से वाहन चलाना हर चालक का कर्तव्य है। दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यदि हम सडक़ पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हैं तो न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस अवसर पर एसडीओ शमशेर सिंहए टीआई विजेन्द्र कुमारए टीएसआई अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...