(सिरसा)सेंट जेवियर स्कूल में एमयूएन ट्रेनिंग आयोजित

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। सेंट जेवियर स्कूल में वीरवार को एमयूएन (मॉडल यूनाइटेड नेशंस) ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को देश-विदेश के विविध विषयों पर जानकारी दी गई और उन्हें इंटरव्यू स्किल्स से भी जोड़ा गया। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौशलयुक्त उपदेशक राहुल मेनन को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रिंसिपल फादर सेल्वाराज पीटर को जाता है। वहीं शिक्षक कुलविंदर कौर ने संयोजक की भूमिका निभाई। प्रिंसीपल ने बताया कि यह संस्थान नियमित रूप से ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक विशिष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। साथ ही, विद्यालय में आगामी मॉडल यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस का आयोजन 28-29 नवम्बर 2025 को किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और नेतृत्व कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment