(सिरसा)सेवाओं के डिजिटलाइजेशन होने से पारदर्शिता आएगी और मिलेगा शीघ्र लाभ: अमीर चंद मेहता
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऐलनाबाद, 29 सितंबर (आरएनएस)। ऐलनाबाद स्थित अंत्योदय सरल केंद्र में सोमवार को राजस्व विभाग की चार सेवाओं के डिजिटलाइजेशन के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इन चारों सेवाओं का कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया, जिसका यहां लाइव प्रसारण दिखाया गया।मुख्यातिथि अमीरचंद मेहता ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली से आमजन को घर बैठे ही पारदर्शी व तेज सेवाएं उपलब्ध होंगी। डिजिटल निशानदेही के माध्यम से भूमि संबंधी विवादों और पुराने मामलों का निपटारा पहले की अपेक्षा अधिक गति से होगा। नई प्रणाली से समय, श्रम और धन की बचत होगी। हरियाणा सरकार ने सरकारी सेवाओं को डिजिटल करके भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली को मजबूत बनाने से लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का मार्ग प्रशस्त होगा, जोकि सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस दौरान तहसीलदार रविंद्र कुमार, जसबीर चहल, रवि लड्ढा, टीकमचंद चोटिया, एडवोकेट उमेश मेहता, एडवोकेट रवि किरण गिजवानी आदि गणमान्य मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...