(सिरसा)सेवा पखवाड़ा अच्छी बात, लेकिन बाढ़ के बाद की स्थिति पर भी अभी से विचार करे सरकार: डा. इंदौरा
- 08-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 8 सितंबर (आरएनएस)। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने की किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपने नेता का जन्मदिन चाहे वो सेवा पखवाड़े के रूप में हो या, अन्य किसी प्रकार से मनाया जाए, लेकिन वह प्रेरणा के रूप में मनाया जाए तो और भी अच्छी बात है। जारी बयान में पूर्व सांसद ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में जो बाढ़ की स्थिति आज है, उसके आगामी परिणाम क्या होंगे, इस पर सरकार के नीतिकारक अभी से विचार कर नीतियां बनाएं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य होगी तो महामारी फैलने का भी खतरा रहेगा। पानी के भरने से लोगों के मकान धंस जाएंगे, कच्चे मकान गिर जाएंगे।शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई है सहित बहुत सी समस्याएं हंै, जिनका समाधान करने के लिए सरकार को समय रहते नीतियां बनाकर पहले से ही प्री प्लान के तहत काम करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास सेवा पखवाड़े का सबसे बढिय़ा तरीका है और पार्टी व उसके कार्यकर्ता बाढ़ पीडि़तों की सहायता कर इसे और भी बेहतर तरीके से मना सकते हंै। डा. इंदौराा ने कहा कि मानसून सीजन से पूर्व भी सरकार ने अगर एसवाईएल निर्माण को लेकर गंभीरता दिखाई होती तो पानी को अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटरी में छोडकऱ नुकसान से बचा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो नेता आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते घूम रहे हंै, उन्होंने समय रहते सरकार पर एसवाईएल को लेकर दबाव बनाया होता तो आज ये परिस्थितियां पैदा नहीं होती। इसलिए भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना चाहती है तो उसके पास इससे अच्छा सुअवसर और कोई नहीं हो सकता।
Related Articles
Comments
- No Comments...