(सिरसा)स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के होनहारों ने गोल्ड व ब्रांज जीता

  • 12-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। फरीदाबाद में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में द सिरसा के स्कूल के होनहारों ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मैडल पर कब्जा करते हुए स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। स्कूल प्रिंसीपल व निदेशिका मनीषा गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में द सिरसा स्कूल के ईशान शर्मा ने अंडर-17 में गोल्ड व विशेष मेहता ने अंडर-19 में ब्रांज मैडल जीतकर स्कूल को गौरवांवित किया है। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों के साथ-साथ कोच सीनियर कोच दीपेश ठक्कर को भी बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मनीषा गोदारा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दी जा रही बेहतरीन खेल सुविधाओं का ही कमाल है कि विद्यार्थी आए दिन स्टेट से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफर तय कर अपना व जिले का नाम रोशन कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करते हंै, वहीं मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हंै। स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। इस मौके पर कोर्डिनेटर निशा रंगाड़ा, डीपी हरपाल व डीपी काजल भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment