(सिरसा)स्पैशल चांस की बढ़ी फीस को लेकर कुलगुरु से मिले छात्र नेता, सौंपा ज्ञापन

  • 28-Aug-25 12:00 AM

कुलगुरु ने दिया विद्यार्थियों को फीस कम करने का आश्वासनसिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में स्पैशल चांस-2025 की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेताओं ने कुलगुरु को एक ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विजय अरोड़ा, राजेंद्र सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि सबसे पहले वे कंट्रोलर कार्यालय में गए, जहां उन्होंने विद्यार्थियों का ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इसके बाद वे कुलगुरू डा. विजय कुमार से मिले और समस्याओं से अवगत करवाया। छात्र नेता मनदीप सोनी ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि सितम्बर-2025 एग्जाम फीस को लेकर विवि प्रशासन द्वारा 25 अगस्त, 2025 को सितंबर-25 स्पैशल नॉर्मल चांस का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें विद्यार्थियों की सेमेस्टर फीस 8000 रूपये कर रखी है, जोकि पहले 750 रूपए थी। छात्र नेता विजय अरोड़ा ने विवि प्रशासन को अवगत करवाया कि सितंबर-23-24 में भी विद्यार्थियों को स्पैशल चांस दिए गए, जिसमे विद्यार्थियों की फीस 750 रूपए थी, जो अब बढ़ाकर 8000 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विवि के तहत 60 कालेज संचालित है व यहां एससी व एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी पढऩे आते हंै, जो स्वयं सरकारी स्कॉलरशिप पर अपनी पढ़ाई कर रहे हंै, ऐसे विद्यार्थी 8000 रूपए कैसे भर सकेंगे। कुलगुरू ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की फीस को दो दिनों में कम किया जाएगा व विवि प्रशासन को आदेश देते हुए कहा कि विवि प्रशासन अपनी-अपनी जिम्मेवारी को पूरी करे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment