(सिरसा)स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिरसा, डबवाली, कालांवाली व ऐलनाबाद में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगर पालिका कालांवाली और ऐलनाबाद द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सात नवंबर तक शहरी निकाय क्षेत्रों में चलेगा।जिले के शहरी क्षेत्रों में टीमों ने जहां मुख्य बाजारों, कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया वहीं आमजन, दुकानदारों, फल विक्रेताओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा ऐलनाबाद में स्कूली बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत ने बताया कि 11 सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की सोच और जीवनशैली में स्वच्छता को स्थायी बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर परिषदें, विद्यालय व सामाजिक संगठन मिलकर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल अपने घरों व मोहल्लों की सफाई पर ध्यान दें, बल्कि पेड़-पौधों की देखभाल और कूड़ा प्रबंधन की आदत भी विकसित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और सुंदर शहर का निर्माण संभव है।ऐलनाबाद में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ नगर परिषद ऐलनाबाद द्वारा सीआरडीएवी स्कूल और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पौधारोपण अभियान में टीम मिशन ग्रीन ऐलनाबाद संस्था ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था के सदस्य एवं स्कूली बच्चों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐलनाबाद में स्वच्छता शपथ आयोजित की गई, जिसमें अध्यापकों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शपथ के दौरान सभी ने यह वचन लिया कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...