(सिरसा)स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 16 सितंबर (आरएनएस)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद और नगर पालिकाओं की टीमें आमजन को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है। साथ ही टीमों द्वारा रिहायशी क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों की नियमित सफाई, डोर टू डोर कूड़ा-कचरा उठाने, साथ ही गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह, डस्टबिन और कूड़ेदान की व्यवस्था, नालों-नालियों की सफाई, पॉलिथीन का उपयोग न करने, खुले में कचरा फेंकने पर रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषदों और नगर पालिकाओं की टीमें स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचा कर जागरूकता का भी काम कर रही है। इसके अलावा पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण भी किया जा रहा है ताकि शहर हराभरा व सुंदर नजर आए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा तभी हमारे शहर साफ व सुंदर नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। इसे सुचारू रूप से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों की मीटिंग भी ली गई है तथा साथ ही चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन की गतिविधियों की समीक्षा भी की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...