(सिरसा)स्वयं द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों का अपनों की तरह रखें ख्याल : एडीसी डा. विवेक भारती
- 25-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने किया पौधारोपण, सिरसा 25 जुलाई (आरएनएस)। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है और वर्तमान समय में जिस प्रकार तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, ऐसे में पौधारोपण बहुत जरूरी हो गया है। पेड़-पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है, पर्यावरण संरक्षण व संतुलन में पेड़-पौधों का अहम रोल है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया जा रहा है। आमजन विशेषकर युवा पर्यावरण के महत्व को समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चों की देखभाल करती है, उसी प्रकार हमें भी अपने द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों का संरक्षण करना चाहिए।यह बात अतिरिक उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बुधवार को स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत भवन में आयोजित सरपंच व ग्राम सचिव की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरपंचों को पौधे भी वितरित किए।उन्होंने पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है। सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मुहिम से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, पीएचसी, पटवारी, ग्राम सचिव आदि सभी को इस अभियान के साथ जोड़े। स्वच्छता के साथ-साथ दूसरे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को भी बढ़ावा दे। पर्यावरण स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए। पौधे लगाकर उसकी देखभाल जरूर करें। प्रशासन की ओर से जितने भी पौधों की आवश्यकता है उस बारे जरूर अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पानी की बचत करें। जरूरत अनुसार ही पानी उपयोग करें। इस तरह से हम एक जागरूक नागरिक बनें और स्वच्छता में सिरसा जिला को प्रदेश में अव्वल बनाने की दिशा में काम करें।इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डॉ सुभाष चंद्र, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीएफओ सतीश कुमार, डीपीएम सुखविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...