(सिरसा)स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 33 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा, 06 नवम्बर (आरएनएस)। उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय बरनाला रोड स्थित सामुदायिक केन्द्र रेडक्रॉस कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरÓÓ का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि सामान्य अस्पताल सिरसा में रक्त की कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से रैडक्रॉस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 33 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। सामान्य अस्पताल सिरसा के रक्तबैंक की टीम डा. समता रक्तसंचार अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम में लैब टैक्नीशियन औम प्रकाश, सुभाष, विनोद कुमार, स्टाफ नर्स सरिता, ब्लड बैंक काउंसलर बसन्त सैनी, साहिल व सुनील शामिल रहे। रक्तदान शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे कण्डक्टर श्रेणी के छात्राओं, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी की छात्राओं, नगर परिषद कर्मचारियों, पी.एन.बी.स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों व रेडक्रॉस के लिपिक अजीत सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल द्वारा रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन मेें खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक तीन माह के पश्चात रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं। इस रक्तदान शिविर में रक्तदानियों को एच.डी.एफ.सी.बैंक के कलस्टर हैड सुनील वर्मा, यूनिट हैड कुलविन्द्र सिंह, मैनेजर शुभम गोयल, अक्षय गोदारा, बजरंग नेहरा व गौरव द्वारा रक्तदानियों को रिफ्रैशमैंट व मोमैन्टो प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा व रेडक्रॉस का समस्त स्टॉफ उपस्थित था।
Related Articles
Comments
- No Comments...