(सिरसा)हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत डबवाली महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मेवा रानी पहुँची सरकारी स्कूल

  • 09-Jul-24 12:00 AM

छात्राओं को नशे के खिलाफ अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने का किया आह्वानसिरसा 9 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी महिला थाना डबवाली इंस्पेक्टर मेवा रानी ने डबवाली गांव के सरकारी स्कूल मे जाकर छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया तथा आह्वान किया कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। इस अवसर पर महिला डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मेवा रानी ने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक कलंक है, और इस कलंक को पूरी तरह से समाज से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, उस परिवार की महिला सबसे ज्यादा प्रभावित होती है तथा उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, वह परिवार पूरी तरह से आर्थिक व शारीरिक रूप से बर्बाद हो जाता है, और कई पीढिय़ों तक संभल भी नहीं पाता। महिला थाना प्रभारी ने इस अवसर पर स्कूल में उपस्थित छात्राओं से कहा कि अपने परिवार में बच्चों पर पैनी नजर बनाए रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपने मां-बाप के सपनों को साकार कर सकें।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधीक्षक श्रीमित दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों की खोज खबर लेकर उनकी लगातार धरपकड़ कर रही है, वहीं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा कर उन्हें लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी ने इस दौरान छात्राओं से आह्वान किया कि कहा कि नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम इस अभियान में पूर्ण रूप से कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उपस्थित छात्राओं ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का संपूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ व अन्य महिला पुलिस कर्मचारी मौजुद रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment