(सिरसा)हरियाणा की भाजपा सरकार ने जेबीटी टीचर के तबादलों में गेस्ट टीचर के हितों पर किया हमला= मैना यादव

  • 08-Apr-24 12:00 AM

सिरसा 8 अप्रैल (आरएनएस)। हरियाणा की भाजपा सरकार ने 2017 बैच के जेबीटी ट्रांसफर में गेस्ट टीचर के हितों पर हमला किया है, कम वेतन में गेस्ट टीचर को दूर दराज के स्थानों पर जाना पड़ेगा। गेस्ट टीचर के राज्य प्रधान मैना यादव, महा सचिव राधा कृष्ण झोरड़, राज्य कैशियर हरदीप गिल ने बताया कि हरियाणा के हर जिले में जेबीटी टीचर की पद रिक्त पड़े हैं, कई स्कूल तो ऐसे हैं यहां अध्यापक ही नही, फिर भी जान बूझकर हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचर के विरुद्ध तबादले कर दिए, हरियाणा सरकार की कार्य प्रणाली शुरु से ही ऐसी है। गेस्ट टीचर को चुनावी घोषणा पत्र अनुसार ना ही अभी तक नियमित किया। गेस्ट टीचर की राज्य प्रधान मैना यादव ने हरियाणा की भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में जेबीटी गेस्ट टीचर के विरुद्ध किए तबादलों को रद्द करे या फिर गेस्ट टीचर को उसके साथ लगते स्कूल में ही स्टेशन उपलब्ध करवाए, क्योंकि कम वेतन गेस्ट टीचर अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा। मैना यादव ने कहा कि तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर की समस्या को हल करे और चुनावी घोषणा पत्र अनुसार गेस्ट टीचर को पोलिसी बनाकर नियमित करे। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो गेस्ट टीचर लोक सभा चुनाव में वोट की चोट का कार्य करेंगे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment