(सिरसा)हरियाणा के जींद में 7 सितंबर को कुंवारों का होगा महा सम्मेलन
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
1000 से ज्यादा कुंवारे अपने जीवन साथी की तलाश में पहुंचेंगे जींदविभिन्न प्रदेशों से ही नहीं विदेशों से भी पहुंचे विवाह योग्य प्रत्याशीसिरसा, 04 सितंबर (आरएनएस)। हरियाणा के जीन्द में 07 सितम्बर को कुवारों का महासम्मेलन होने जा रहा है। इस महासम्मेलन में हरियाणा से ही नही अपितु विभिन्न प्रदेशों से 1000 से ज्यादा कुवारें अपने जीवनसाथी की तलाश में जीन्द पहुंचेगे। दुसरे देशों से भी विवाह योग्य प्रत्याशी इस सम्मेलन में पहुंचने वाले है। इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन जीन्द का अग्रवाल समाज करने जा रहा है। इस महासम्मेलन को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमडने वाली है।हरियाणा ही नहीं पूरे उत्तर भारत में वैवाहिक रिश्तों की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। बिचौलियों की भूमिका कम होने से माता-पिता के लिए उपयुक्त जीवनसाथी ढूंढना चुनौती बन चुका है। समय पर रिश्ते न होना आज समाज की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। इसी समस्या को दूर करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा आगामी 7 सितम्बर को जींद स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत स्तरीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से समाज के राष्ट्रीय नेता व अनेकों अतिथिगण शिरकत करेंगे। इस परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में रिश्तों की बढ़ रही समस्या को दूर करना है। इस परिचय सम्मेलन से जहां नई पीढ़ी को सुरक्षित व वैवाहिक मंच उपलब्ध होगा वही यह सम्मेलन समाज के रिश्तों को मजबूत करते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा।इस महासम्मेलन के आयोजक व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस महा सम्मेलन में 1000 से ज्यादा युवक-युवतियों का पंजीकरण हो चुका है। जहां इस महासम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों के युवकों ने पंजीकरण करवाने में पूरी रूची दिखाई है वही युवतियां भी पंजीकरण करवाने में पीछे नही है। विदेशों तक के कुवारे युवक युवतियों ने इस महासम्मेलन के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। संस्था ने सिर्फ अग्रवाल समाज के ही युवक युवतियों के पंजीकरण करवाएं है। इस महासम्मेलन में पंजीकृत प्रत्याशी मंच पर आकर अपना परिचय देंगे और अपने जीवन साथी का चयन करेंगे।राजकुमार गोयल ने बताया कि परिचय सम्मेलन के आयोजन की सफलता के लिए हरियाणा के सभी 22 जिलों में अध्यक्षों के नेतृत्व में समितियां कार्यरत हैं। वही साथ ही हरियाणा व आसपास के राज्यों में प्रचार के लिए 450 संयोजकों की टीम सक्रिय है। सम्मेलन के लिए पूरे उत्तर भारत में 20 मुख्य सलाहकार काम कर रहे है। इसके साथ साथ अग्रवाल समाज की महिला विंग व युवा विंग अपने स्तर पर परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने में जुटी हुई हैं। अग्रवाल समाज के प्रदेश महासचिव रामधन जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग, कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने को लेकर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी पिछले 6 महीने से पूरजोर तैयारियों पर है। इस मेहनत का ही नतीजा है कि इस बार का रजिस्ट्रेशन रिकार्ड तोड़ेगा। इस बार जहां युवकों के पंजीकरण काफी आ रहे है वही इस बार युवतियों ने भी पंजीकरण करवाने में काफी रुचि दिखाई है। अभी तक के इक_ा हुए डाटे के अनुसार करीबन 1000 से ज्यादा युवक युवतियां अपने पंजीकरण करवा चूके है। लगता है यह पंजीकरण 1100 के आंकड़े को भी पार कर जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह सम्मेलन आज तक के सम्मेलनों का एक रिकॉर्ड बनाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...