(सिरसा)हरियाणा के धुम्मन सिंह किरमच को मिला जल प्रहरी सम्मान

  • 17-Dec-23 12:00 AM

देश भर के 32 जल संरक्षक किए गए सम्मानितसिरसा 17 दिसंबर (आरएनएस)। जल संरक्षण को बढ़ावा देने और जल आत्मनिर्भर भारत निर्माण के प्रति सामूहिक चेतना को बढ़ावा देने की दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत जल प्रहरी सम्मान समारोह का चौथा संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में किया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से यूएनओपीएस, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन, सीईईडब्ल्यू, जर्मन जीआईजेड और एनआईयूए को नॉलेज पार्टनर के रूप में आयोजित किया गया था।जल आत्मनिर्भर भारत की थीम के तहत, देश भर के 32 से अधिक जल संरक्षकों को उनके द्वारा वर्षों से किए गए प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे जबकि वित्त राज्य मंत्री ससंदीय समिति के सभापति एवं गुजरात से सांसद परबत भाई पटेल, श्री भागवत कराड, सांसद श्री गोपाल शेट्टी, श्री उन्मेश पाटिल, श्री रमेश बिधूड़ी और संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल ने जल संरक्षकों को संबोधित किया।लोकसभा सांसद, श्री परबत भाई पटेल ने कहा, भारत सरकार विभिन्न हितधारकों के साथ सहयोग करके पानी की कमी को सक्रिय रूप से संबोधित कर रही है। पिछले वर्ष में, भारत को एक लचीला और जल-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए पुराने जल निकायों को पुनर्जीवित करने, नए तालाबों और झीलों का निर्माण करने और नदी पुनर्जीवन परियोजनाओं में तेजी लाने जैसी पहल की गई हैं।वित्त राज्य मंत्री, श्री भागवत कराड ने कहा, हमारे देश में जिस जगह जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, उससे निपटने के लिए सरकार और आम जनता की साझेदारी महत्वपूर्ण है। जनता के साथ साझेदारी का लाभ उठाकर ही सभी क्षेत्रों में 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना संभव हो सकता है। दक्षिणी दिल्ली से सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा, दक्षिणी दिल्ली क्षेत्रों में लगभग 16 तालाबों को पुनर्जीवित किया है और कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से अधिक नए तालाब को जीवन दिया जाएगा।सम्मानित किए गए व्यक्तियों ने जागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण के मुद्दों को संबोधित करने, आत्मनिर्भर और पानी के प्रति जागरूक भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक संयुक्त बयान में आयेाजक अमेया साठे एवं अनिल सिंह ने अनियमित मौसम पैटर्न पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा, जल प्रहरी ऐसा मंच है जहां भारतीय एवं वैश्विक जल चुनौतियों से निपटने के लिए हितधारकों के बीच आपसी सहयोग, जागरूकता, जमीनी कार्यों को पहचान मिलती है।जलप्रहरी.इन और सरकारी टेल द्वारा आयेाजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में दुबई सीओपी-28 से आए सीईईडब्ल्यू के नितिन बस्सी ने जहां जल भागीदारी पर प्रकाश डाला वहीं एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन/नदी पुनर्जीवन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग और बाढ़, सूखा और जलवायु परिवर्तन शमन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तीन व्यावहारिक पैनल चर्चा में कई जल विशेषज्ञ, आईएएस, आईआरएस अधिकारी शामिल हुए।राजदूतों के सत्र में भारत में डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वेन, भारत में ताजिकिस्तान के राजदूत श्री लुक्मोनबोबोकालोनज़ोडा, भारत में माल्टा के उच्चायुक्त श्री रूबेन गौसी और श्री अजीज बाराटोव, प्रभारी डीएफ़ेयर, भारत में उज़्बेकिस्तान दूतावास आदि आमंत्रित अतिथि हैं।जल प्रहरी सम्मान से नवाजे गए जल संरक्षक :-1. श्रीमती बेदाश्री चौधरी, निदेशक (जलवायु कार्रवाई), बोंगाईगांव, असम2. श्री अजय सहाय, कार्यक्रम कार्यालय, मुजफ्फरपुर, बिहार3. श्री भगवान राणा, अध्यक्ष, नई दिल्ली4. डॉ. (श्रीमती) मीना जांगिड़, पारंपरिक जल व्यवसायी, संभल, नई दिल्ली5. डॉ. (श्रीमती) भक्ति लता, संस्थापक, जलस्मृति फाउंडेशन, नई दिल्ली6. श्री धुम्मन सिंह किरमच, उपाध्यक्ष, कुरूक्षेत्र, हरियाणा7. श्री यशु दीप सिंह (आईएफएस), डीसीएफ, हिमाचल प्रदेश8. श्री रूहैल मकबूल शेख, जल गुणवत्ता विश्लेषक, जम्मू और कश्मीर9. श्रीमती शिल्पा नाग, आईएएस, जिला कलेक्टर, चामराजनगर, कर्नाटक10. श्री. एस कृष्ण चैतन्य (आईएएस), भोपाल, मध्य प्रदेश11. श्री गुणवंत चिंधा सोनावणे, संस्थापक, पुणे, महाराष्ट्र12. श्री प्रशांत गाडेकर (आईआरएस), पुणे, महाराष्ट्र13. श्री शरद अग्रवाल, सेक्टर प्रमुख, मुंबई, महाराष्ट्र14. श्री सुरेश पाटिल, पुणे, महाराष्ट्र15. श्री वैजीनाथ जगन्नाथ घोंगाडे, अध्यक्ष, सांगोला, महाराष्ट्र16. श्री शेखर नारायणराव निंबालकर, जलगांव, महाराष्ट्र17. श्री गिरीश शाह, प्रबंध ट्रस्टी, मुंबई, महाराष्ट्र18. श्री सुनील प्रभाकर, पत्रकार, पंजाब19. श्री अरविन्द सक्सैना, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार, राजस्थान20. श्री दीपक साहू, जलदाय विभाग प्रभारी, सिरोही, राजस्थान21. श्री एस. अरुमुगम, उपाध्यक्ष, कुमुथी, तमिलनाडु22. श्री बी. मुरुगेश (आईएएस), जिला कलेक्टर, तिरुवन्नामलाई, तमिलनाडु23. श्री निमल राघवन, सह-संस्थापक, तंजावुर, तमिलनाडु24. श्री जी.एस. प्रियदर्शी (आईएएस), आयुक्त, लखनऊ, यूपी25. श्री कुलदीप मीना (आईएएस), सीडीओ, बुलन्दशहर, यूपी26. श्रीमती लक्ष्मी नागप्पन (आईएएस), सीडीओ,कानपुर देहात, यूपी27. श्री मनीष बंसल (आईएएस), बहजोई, उत्तर प्रदेश28. श्री. पुलकित खरे (आईएएस), ग्रेटर नोएडा, यूपी29. श्री रामबाबू तिवारी, जल कार्यकर्ता, बांदा, उ.प्र30. श्रीमती श्रुति शर्मा पंड्या, जिलाधिकारी,फतेहपुर, यूपी31. श्री जगदीश सिंह नेगी, अध्यक्ष,नैनीताल,उत्तराखंड32. श्री शेखर नारायण




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment