(सिरसा)हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ 9 अगस्त को जिला उपायुक्त कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन: गुर्जर

  • 29-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 29 जुलाई (आरएनएस)। हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ जिला इकाई सिरसा जिला व ब्रांचों की एक संयुक्त बैठक यूनियन कार्यालय में यूनियन के जिलाध्यक्ष तेलुराम लुगरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव सरदार गुरदीप सिंह ने किया। मीटिंग में सभी कर्मचारियों ने वर्तमान भाजपा सरकार भी कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारी नाराजगी व रोष जताया। यूनियन की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व अपनी लम्बित मांगों को लेकर हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के आह्वान पर सिरसा में भी शेष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए यूनियन के जिला कोषाध्यक्ष हरीराम जाजड़ा ने बताया कि यूनियन की प्रदेश इकाई के आह्वान पर अपनी जायज मांगों को लेकर 9 अगस्त 2024 को जिला उपायुक्त कार्यालय पर भारी रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस रोष प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णलाल गुर्जर, हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी, हरियाणा परिवहन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार छिकारा सम्बोधित करेंगे। जाजड़ा ने मांगों को बताया कि वर्षों से कार्यरत आउटसोर्सिंग, कौशल रोजगार निगम, एक ट्रम्प अप्वाइंटमेन्ट पर लगे कर्मचारियों, जिनकी सेवा 5 वर्ष की हो चुकी है, उन्हें नियमित किया जाए, ताकि तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 19200 की बजाय ग्रेड-पे 2500 दिया जाए, कौशल निगम के तहत उन सभी कर्मचारियों का कार्य अनुभव जो कम दर्शाया गया है, वह सही करके अनुभव इन्द्राज किया जाए, गु्रप डी के सर्मचारियों को वरिष्ठता अनुसार पदोन्नति की जाए एवं पांच वर्ष की सेवा उपरान्त उन्हें कन्फर्म किया जाए, वर्क सुपरवाइजर की वरिष्ठता अनुसार कनिष्ट अभियन्ता की पदोन्नति शीघ्र की जाए, निजीकरण व ठेका प्रथा बंद की जाए, सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का लाभ दिया जाए। उपरोक्त मागों को लेकर प्रदेश के तमाम कर्मचारी सिरसा में 9 अगस्त को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भिजवाने का काम करेंगे। बैठक में डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा ब्लाक, नाथूसरी चौपटा सहित सभी ब्रांचों के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष व जिला इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें हरीकिशन कुतिनिया, बृजलाल वर्मा, रामचन्द्र, बलबीर सिंह, राजकरण, सुनील कुमार, रामसिंह, संजय कुमार, महेन्द्र सिंह, भाल सिंह जाखड़, टहल सिंह आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment