(सिरसा)हरियाणा व्यापार मंडल ने की विद्युत अधिकारियों से अघोषित कट रोकने हेतु बैठक
- 12-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
-अधिकारियों ने एक सप्ताह में दिया समस्या के समाधान का आश्वासनसिरसा 12 अगस्त (आरएनएस)। शहर के परशुराम चौक के निकट दुकानदारों को दरपेश आ रही बिजली समस्या को लेकर हरियाणा व्यापार मंडल द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान अजय शेरपुरा की अध्यक्षता में बैठक आायेजित की गई। शहर में लग रहे बिजली के कट के कारण आ रही व्यापारियों की समस्या दूर करने हेतु चर्चा की। प्रधान टायर एसोसिएशन रत्न सिंगला ने बताया कि पिछले काफी समय से परशुराम चौक के निकट दुकानदारों की बिजली के कटों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार लग रहे लंबे कटों के कारण व्यवसाय करना कठिन हो गया था। इस पर दुकानदारों ने उन्हें समस्या से अवगत करवाया। जिसपर उन्होंने तुरंत विद्युत निगम के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु बैठक की और विषय से अवगत कराया। बिजली निगम के एसडीओ राजेश ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी एक सप्ताह में इस एरिया में जहां छोटा ट्रांसफर है, वहां बड़ा ट्रांसफर लगा दिया जाएगा और जो ट्रांसफर खराब है, वहां नया ट्रांसफर लगा दिया जाएगा। बिजली कट की समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा। इस मौके पर रतन सिंगला संगठन मंत्री व टायर एसोसिएशन के प्रधान, गांधी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी, अंबर मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव गनेरीवाला, अश्वनी, बिजली बोर्ड से एसडीओ राजेश, गंगाराम जेई सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...