(सिरसा)हारे का सहारा ट्रस्ट ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ

  • 25-Apr-25 12:00 AM

सिरसा 25 अप्रैल (आरएनएस)। ज़रूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभर रहा हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट एक बार फिर मानवता की मिसाल बन गया है। इस बार ट्रस्ट ने सिरसा के नोहरिया बाज़ारए ट्यूबवैल वाली गली में रहने वाली सुखविंदर कौर को उनके क्षतिग्रस्त मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी।जब पूरी दुनिया ने पीठ मोड़ लीए तब मनीष सिंगला ने तारणहार बनकर पीडि़त परिवार का हाथ थामा। जैसे ही मकान की छत गिरने की सूचना मनीष सिंगला को मिलीए वे मौके पर पहुंचे और ट्रस्ट की ओर से तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई। मनीष सिंगला ने कहा कि ट्रस्ट स्वर्गीय सुशीला देवी के मार्गदर्शन में चल रहा है और समाज सेवा इसका मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जब किसी को सहारा नहीं मिलताए तब हारे का सहारा ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आता है। भावुक होते हुए सुखविंदर कौर ने कहाए सबने मुँह मोड़ लियाए लेकिन मनीष सिंगला मददगार ही नहींए तारणहार बनकर आए हैं। ये तो जैसे भगवान ने भेजे हैं। इस मौके पर हरपिंदर शर्माए पूर्व राज्यपाल के ओएसडी सुनील सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और इस नेक कार्य की सराहना की। गौरतलब है कि बीते दिनों नौहरिया बाज़ार में ट्यूबवैल वाली गली में एक घर के कमरे की छत गिर गई थी। महिला ने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई थी क्योंकि परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हैं और मुश्किल से गुजरा होता हैं। मामला जैसे ही मनीष सिंगला के संज्ञान में आया तो वे तारणहार बनकर पहुंचे और परिवार की मदद की ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment