(सिरसा)हिसार में तैयार होंगे आइस स्केटिंग के दो ओलम्पियन

  • 06-May-24 12:00 AM

सिरसा 6 मई (आरएनएस)। विन्टर ओलम्पिक खेलों में पदकों के सूखे को समाप्त करने के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की हिसार इकाई भरसक प्रयास करेगी। एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि खेलो इंडिया से लेकर ओलम्पिक तक हिसार के आइस स्केटर्स देश व प्रदेश का नाम रोशन करे। यह कहना है हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ व हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राम अवतार वर्मा का। वो मॉडल टाऊन स्थित एक होटल में हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के चुनावों के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के सभी सामान्य स्केटर्स को ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग से जोड़ा जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से विगत वर्षों में स्पीड़ के ईवेंट के नेशनल चैम्पियन रहे खिलाडिय़ों को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले यूथ गेम्स, वल्र्ड कप सहित विदेशों में होने वाले आइस स्केटिंग के सभी प्रकार के ईवेंट को लेकर उनकी नीति एवं रणनीति स्पष्ट है। जिसमें राज्य के चयनित टापर्स खिलाडिय़ों को उनकी योग्यता के आधार पर सुविधा, प्रशिक्षण एवं दूसरे प्रकार की मदद प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्टेट एसोसिएशन, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों से मदद ली जाएगी। इससे पहले समाजसेवी कमल हांडा व शिक्षाविद सुरेन्द्र श्योराण को संरक्षक, कोच विजय अग्रवाल, एडवोकेट मुकेश पावरियां, कोच नीरज वर्मा व मीनाक्षी अनेजा को उपाध्यक्ष, सीमा पूनिया को कोषाध्यक्ष व स्केटिंग कोच दिपांशु पुनियां व वरिष्ठ कोच पावेल को सह-सचिव नियुक्त किया गया। जल्द ही शेष कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।नवनियुक्त अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने कहा कि इटली के मिलान और कोर्टिना में आयोजित होने वाले 25वें शीतकालीन ओलंपिक में हरियाणा की भागीदारी तय करने के लिए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन होनहार स्केटर्स की तलाश कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए स्पीड एवं फिगर आइस स्केटिंग के इवेंट के लिए अंडर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स को पहले से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राम अवतार वर्मा के अनुसार हिसार जिले के टॉपर्स खिलाडिय़ोंं का डाटा तैयार करने, खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दिलवाने, अधिक से अधिक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करने, कोच के लिए वित्तिय मदद करने के लिए रणनीति बनाने व हरियाणा प्रदेश में ओलम्पिक खेल आईस स्केटिंग को ओर अधिक लोकप्रीय बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार विंटर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग वर्तमान में देश के 20 से अधिक राज्यों व चार केन्द्र शासित प्रदेशों में खेला जाता है। जिनमें से मुख्य रुप से तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में यह खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment