(सिरसा) छीना.झपटी मामले में चोरीशुदा सोने की अंगूठी व चांदी का कड़ा सहित किया गिरफ्तार
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा थाना सिविल लाईन पुलिस ने छिना झपटे के मामले मे सफलताहासिल करते हुए चोरीशुदा सोने की अंगूठी व चांदी का कड़ा सहित कथित आरोपीबबलू शर्मा सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रबधक थाना सिविल लाईन सिरसा निरीक्षक प्रदीप कुमार नेबताया कि शिकायतकर्ता ने सुखबीर सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी सुरतगढिय़ाचौक सिरसा ने बताया कि 4 अक्तूबर को उसके परिचित बबलू शर्मा निवासी सिरसा और उसका साथी ने उसे एक प्लांट दिखाने के बहानेदशहरा ग्राउंड ले गए। वहां दोनों ने शराब पीते हुए कहासुनी की और फिरशिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर उसकी सोने की अंगूठी व चांदी का कड़ा छीनकरफरार हो गए।शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाईन सिरसा में उचित धाराओ के तहत मामलादर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी बबलू शर्मा सिरसा को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्मस्वीकार किया ।आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजाजाएगा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...